बॉलीवुड सितारों सनी लियोन (Sunny Leone), टाइगर श्राफ से सजा म्यूजिक शो कराने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी में एक और मुकदमा आयोजक कम्पनी सुविधा फाउण्डेशन के खिलाफ दर्ज हुआ है.
यह मुकदमा लिखाने वाले अनुग्रह नारायण ने आयोजकों के झांसे में आकर डेढ़ करोड़ रुपए लगा दिए थे.
कई दिन उन्हें रुपये लौटाने का आश्वासन दिया जाता रहा था. अब अनुग्रह को रुपए मिलने की उम्मीद टूटी तो उसने भी गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में तहरीर दी थी. गोमतीनगर विस्तार के रामआसरे पुरवा निवासी अनुग्रह की दोस्ती इन्दिरानगर निवासी मृणाल सिन्हा से है. मृणाल ने उसका परिचय सुविधा फाउंडेशन से जुड़े सुशांत गोल्फ सिटी निवासी विराज त्रिवेदी से कराया था. यह संस्था बड़े-बड़े म्यूजिक शो कराती है. मृणाल के कहने पर अनुग्रह निवेश करने के लिए तैयार हो गया था. उसे खरगापुर स्थित सुविधा फाउंडेशन के दफ्तर में गुजरात साबरकांथा निवासी समीर कुमार और जितेंद्र भाई मिले.
इन लोगों ने बताया कि 22 नवंबर, 2022 को इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड म्यूजिक शो होना है. इसमें सनी लियोनी, टाइगर श्राफ, हिमेश रेशमिया, मौनी राय और सुमित गोस्वामी प्रस्तुति देंगे. 20 नंवबर को अचानक शो कैंसिल करने की बात सामने आई. इसके साथ ही मृणाल सिन्हा, विराज त्रिवेदी, समीर और जितेंद्र के मोबाइल नम्बर भी स्विच ऑफ हो गए. पीड़ित ने किसी तरह इन लोगों से सम्पर्क किया. रुपए लौटाने की बात पर उन्हें धमकी दी गई.
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….