शादी को लेकर दुनिया भर में कई तरह के रस्में निभाई जाती है। वहीं रीति रिवाज भी अलग अलग प्रकार की होती है। कई जगहों पर ऐसे रीति रिवाज निभाई जाती है जिसे सुनने या देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है।
ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने अपनी ही सगी बहन के साथ शादी कर ली है। शादी के 6 साल बाद उनकों यह बात पता चला तो हैरान रह गया।
Brother sister Marry दरअसल, शख्स ने अपनी बात सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने साथ घटी एक घटना के बारे में बताया है। शख्स ने बताया कि उसके जन्म के तुरंत बाद ही किसी और ने एडॉप्ट कर लिया था। ऐसे में उसे अपने बायलॉजिकल माता-पिता के बारे में कुछ भी नहीं पता था। जब शख्स बड़ा हुआ तो शहर की एक लड़की के साथ अफेयर चल रहा था। जिसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली। अब उनके दो बच्चे भी है, लेकिन बच्चों के जन्म के बाद उनकी पत्नी बीमार होने लगी। इसी बीमारी के ट्रीटमेंट के दौरान शख्स के सामने ये राज़ खुला कि उसने जिस लड़की से शादी की है वो उसकी सगी बहन है।
आपको बता दें कि मेडिकल साइंस भी इस बात को मानता है कि डीएनए और खून मैच होने वाले रिश्तों में शादी करने से आने वाली पीढ़ी में जेनेटिक डिफेक्ट का खतरा बना रहता है। शख्स के साथ ऐसा ही धोखा हुआ। उसे अपनी शादी के 6 साल बाद पता चला कि वो जिस लड़की के साथ अपना परिवार बसा चुका है, वो उसकी अपनी बहन है।
ऐसे खुला मामले का सच
बता दें कि उनकी पत्नी की किडनी में दिक्कत थी और उसे ट्रांसप्लांट की ज़रूरत थी। उसके परिवार के लोगों ने टेस्ट करवाए लेकिन कोई किडनी डोनेशन के लिए मैच नहीं हुआ। हालांकि जब पति ने टेस्ट कराया तो न सिर्फ वो मैच था बल्कि पॉजिटिविटी रेट इतना हाई था कि डॉक्टर भी हैरान रह गए। उन्होंने शख्स को बताया कि आमतौर पर माता-पिता के साथ बच्चों का मैच रेट 50 फीसदी होता है, लेकिन भाई-बहनों में ये रेट 100 फीसदी तक होता है। पति-पत्नी में ऐसा कभी नहीं होता, सिर्फ भाई-बहन ही इतने हाई रेट के साथ मैच हो सकते हैं। ये सुनकर शख्स दहल गया क्योंकि उसकी शादीशुदा ज़िंदगी को 6 साल हो चुके हैं और 2 बच्चों समेत उनका खुशहाल परिवार है।
- Indian Cricketer Retirement: धोनी के रिटायरमेंट नहीं लेने के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘हम इससे…
- What is today special Day: जानिए आज कौन सा राष्ट्रीय दिवस है और आज 31 मई को ही क्यों मनाया जाता है
- केवल 75 रुपये में मिल रहा है Jio Sim Recharge Plan अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा और एसएमएस, जानिए Day Validity
- CG स्वास्थ्य विभाग जॉब: स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत इतने पदों पर निकली सीधी भर्ती, इस लिंक पर जल्द करें आवेदन
- CG Govt Job 2023: राजस्व विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन