टीवी शो अनुपमा में मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखी जाती हैं। कभी अपनी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए वो फैंस को विजुअल ट्रीट देती देखी जाती हैं, तो कभी अनुज कपाड़िया संग वीडियो शेयर कर उन्हें खुश कर देती हैं।
मगर इस बार रुपाली गांगुली के पास फैंस के लिए कुछ स्पेशल है, जो उन्होंने बस कुछ ही समय पहले साझा किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ उन्हीं के हालिया रिलीज सॉन्ग चकाचक पर थिरकती दिख रही हैं।

रुपाली गांगुली और सारा अली अली खान दोनों ही अपने अपने किरदार अनुपमा और रिंकु (फिल्म अतरंगी में सारा अली खान का नाम) में देखी जा सकती हैं। सारा ने इस दौरान वही साड़ी पहन रखी है, जो उन्होंने ‘चकाचक’ सॉन्ग में कैरी किया है। तो वहीं रुपाली अका अनुपमा भी अपने सादगी भरे रूप में नजर आ रही हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ही एक्ट्रेस इन दिनों फैंस के दिलो दिमाग पर छाई हुई हैं, ऐसे में इनका साथ आकर यूं चकाचक डांस करना फैंस के लिए डबल ट्रीट जैसा है।
बता दें, इससे पहले भी रुपाली गांगुली इस गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर कर चुकी हैं। उस वक्त वो गुलाबी और सफेद रंग में लहंगे में नजर आई थीं। एक्ट्रेस का ये वीडियो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर तहलका भी मचा रहा है। बात करें सारा अली खान के फिल्म की तो, 24 दिसंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
- CG बिग ब्रेकिंग: राज्य शासन ने बड़े पैमाने पर किया IAS अधिकारियों का प्रमोशन, देखें आदेश
- RAIPUR: 20 निरीक्षक और 16 उप निरीक्षक 2 आरआई सहित 1 सूबेदार का हुआ तबादला, आदेश जारी
- RAIPUR: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 5344 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, 35,21,500 रुपए का काटा गया चालान
- Success Story: पिता मजदूर और खुद ठेले पर बेची चाय, फिर बना इस तरह IAS अफसर
- IAS Success Story: 12वीं में हो गईं थी फेल फिर पहली प्रयास में ही बन गईं IAS, पढिये स्टोरी