नालंदा से स्वास्थ विभाग की लापरवाही Big Negligence का बड़ा मामला सामने आया है. यहां दो किशोर भाइयों को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन की डोज दे दी गई. जबकि पूरे देश में बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है. कोवैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल भी किया गया है, जबकि कोविशील्ड का बच्चों पर ट्रायल नहीं हुआ है.
पीयूष रंजन और आर्यन किरण बिहार शरीफ के प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले हैं. किशोर पीयूष रंजन ने बताया कि वह कोवैक्सीन का स्लॉट बुक करा सोमवार 10:00 बजे के करीब नालंदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्र आईएमए हॉल गया था. जहां सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसने टीका लगवाया जिसके बाद पता चला कि उसे और उसके भाई कोवैक्सीन की जगह कोवीशील्ड का Big Negligence टीका दे दिया गया है.
इसके बाद जब इस बारे में पूछा गया तो ऑपरेटर के द्वारा बताया गया कि कोविशिल्ड लेने से कोई परेशानी नहीं होगी. किशोर के पिता प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घोर Big Negligence लापरवाही बरती गई है. इस मामले में जब वह सीएस कार्यालय गए तो उन्हें डेढ़ घंटे की ऑब्जर्वेशन में रखा गया और यह कह कर भेज दिया गया कि अगर कोई परेशानी होगी तो उनके घर मेडिकल टीम को भेज दिया जाएगा
टीका लगाने वाला कर्मचारियों को Big Negligence हटाया गया जब लोगों ने इसकी शिकायत की तो आनन-फानन में टीका देने वाले दोनों कर्मियों को वहां से हटा दिया गया. उन पर क्या कार्रवाई हुई है, नहीं पता. सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी मिली है. टीका देने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. दरअसल जो पूर्व में टीका दे रही थी, वह कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. उसी की जगह पर नए जीएनएम के द्वारा यह गलती हुई है.
- CG VIDEO: माँ बम्लेश्वरी पहाड़ी की सीढ़ियों पर आया तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद
- वायरल VIDEO: रात में लोगों के घर की घण्टी बजा रही है न्यूड महिला, सीसीटीवी में हुई कैद, वीडियो वायरल
- बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव हुए सड़क हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराई कार
- युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित भूमि दिलवाने को लेकर ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर तीन रुपये मिलेगा महंगा, नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू