भाटापारा-जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजा तिवारी ने प्रेस जारी करते हुवे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व मंत्री अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जनता का ध्यान भटकाने का कार्य ई डी के माध्यम से कर रही है जहाँ छत्तीसगढ़ में 15 साल से भाजपा की सरकार रही तब हजारो करोड़ो के घोटाले हुवे जिसमे कई मामले है जैसे नान घोटाला ,चिट फंड घोटाला,धान घोटाला,2हजार 778 करोड़ का राशन घोटाला जो फर्जी राशन कार्ड के माध्यम से किया गया,निशक्त जन श्रोत संस्थान के माध्यम से 1 हजार करोड़ का घोटाला,इस मामले में मोदी जी रमन जी चुप क्यों है 15 साल के शासन काल मे हजारो करोड़ चपत कर जाने वाले लोग के घर जाच कर अब तक छापा क्यो नही मारी गई भाजपा सासन काल के मंत्रियों ,विधायकों के घर भी मारे ई डी दबिश कुछ सालों पहले सायक में घूमने वाले लोग आज हवाई जहाज की यात्रा किसके पैसे से कर रही है केंद्र की मोदी सरकार और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व मंत्री गण यदि साफ सुथरे ईमानदार है तो कराए अपने भाजपा नेताओं के नामी बेनामी संपत्तियों की जांच भारतिय जनता पार्टी केवल उद्योगपतियों की सरकार है जो अडानी अम्बानी जैसे लोगो को फायदा पहुचाने का कार्य कर रही है महंगाई बेरोजगारी देश की अर्थव्यस्था के मामले पर चुप्पी साध ली जाती है काँग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार के विकास कार्यो को भारतीय जनता पार्टी पचा नही पा रही है और कांग्रेस पार्टी को ई डी का डर दिखा के कमजोर करने का प्रयास कर रही है जो सफल नही होने वाली छत्तीसगढ़ की जनता विकास कार्यो पर मंथन कर और दूसरी तरफ देश को महगाई बेरोजगारी पर ले जाने वाली अडानी अम्बानी की सरकार में चयन कर उन्हें जवाब आने वाले चुनाव में जरूर देगी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लोगो को टारगेट करने वालो में यदि दम है तो अपने भाजपा के 15 साल राज करने वाले सभी मंत्री सांसद विधायको के नामी बेनामी संपत्तियों की जांच करवाये और सर्वजनीक करे पता चल जाएगा कि किसने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया और किसने किसान,मजदूर,बेरोजगार,महिलाओं को आत्म निर्भर छात्रों को अच्छी शिक्षा और चिकित्सा का लाभ धनवंतरी जेनेरिक,के माध्यम से सस्ती दवाई और इलाज की व्यवस्था की।
राजा तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी सचिव
- Chhattisgarh के लिए मोदी की गारंटी 2023 का यह रहा संकल्प पत्र PDF – डाउनलोड लिंक
- अब WhatsApp पर बिना मोबाइल नंबर दिखाए कर सकते हैं चैटिंग, जानिए कैसे
- 75 लाख भारतीयों के व्हाट्सअप हुए बैन, जानिए इस बैन होने की वजह…
- ओपी चौधरी को क्या मिल सकती है CM की कुर्सी, अमित शाह ने कहा था बड़ा आदमी बनाऊंगा…
- Shocking News: कोविड-19 भारत में वापसी आ गई, 88 नये मामले की हाल ही में हुई पुष्टि