CG: 10वीं और 12वीं के परिणाम हुए घोषित, अब SMS के माध्यम से जानें अपना परिणाम

रायपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में घोषित किया 10वीं और 12वीं के परीक्षा का परिणाम। इस लिंक पर क्लिक करके जानें परीक्षा परिणाम

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने परिणाम वेबसाइट (website) के साथ-साथ एसएमएस (sms )के जरिए रिजल्ट अपने मोबाइल पर आसानी से देख सकते हैं।CG Board 10th की परीक्षा में कुल 3,80,027 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

SMS के माध्यम से परिणाम देखने के लिए टेक्स्ट मैसेज (text message) बॉक्स में लिखना होगा CG10 <स्पेस> रोल नंबर और 56263 पर भेज दें। उसके बाद रिजल्ट आपके मोबाइल पर भी आ जाएगा।

परीक्षा मंडल की वेबसाइट

https://www.cgbse.nic.in

https://result.cg.nic.in

10वीं में जिला से रायगढ़  सुमन पटेल  ने  98.65  प्रतिशत के साथ टॉप कर लिया है।

12वी की परीक्षा में बालोद जिले रितेश साहू  ने   प्रतिशत के साथ टॉप किया। इसमें बलौदाबाजार से संजना वर्मा दूसरे स्थान पर रही।  इसके अलावा 10वीं में रायगढ़ जिला से सुमन पटेल ने  98.65  प्रतिशत के साथ टॉप किया है। 10 वीं में दूसरे स्थान पर आशिफ़ा शाह, टॉपर में कांकेर की सोनाली बाला भी शामिल है।  बता दे, कोरोना के बाद पहली बार ऑफ़लाइन एग्जाम आयोजित किया गया था।  इस वजह से कई छात्र अनुत्तीर्ण रहे।  इस दौरान डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम उत्तीर्ण हुए छात्रों की उज्वल भविष्य की कामना की और अनुत्तीर्ण छात्रों कोई बिना हताश हुए दोगुनी मेहनत के साथ आगे बढ़ने प्रेरित किया।

10 वी का रिजल्ट ने हाई स्कूल वर्ष 2022में 74.23 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 78.84 तथा बालको का प्रतिशत 69.07 है। 12 वी का रिजल्ट  हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022में 79.30 प्रतिशत परिकार्थयो उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 81.15 तथा बालको का प्रतिशत 77.03 है।

परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व हेल्पलाईन प्रारंभ
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के संदर्भ में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हेल्पलाईन प्रारंभ की गई है।

विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक प्रातः 10.30 बजे शाम 5 बजे तक हेल्पलाईन में मण्डल के टोल फ्री नम्बर +91-18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान 13 मई से 23 मई तक कर सकते है।

हेल्पलाईन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, कैरियर कौउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन एवं आगामी कक्षा में विषयों के चयन के संबंध में परामर्श (कैरियर कौउंसलिंग) देंगे और मण्डल के अधिकारी मण्डल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।