भूपेश मांझी-बस्तर की खास पहचान और बेहद लोकप्रिय हांदावाड़ा जलप्रपात में माओवादियों की सक्रियता सुनाई देने लगी है. बीते शनिवार को माओवादियों ने 60 से पर्यटकों को हांदावाड़ा से पहले ही बंधक बनाकर रखा था. करीब 3 घंटे के बाद सभी को छोड़ा दिया गया.

माओवादियों की बैठक का हवाला देते हुए अलग-अलग जगहों से आए इन पर्यटकों को हांदावाड़ा पर्यटन केंद्र जाने से पहले रोक दिया गया था. घंटों वही रोके रखा गया. करीब 3 घंटे के बाद सभी को छोड़ा गया तो अधिकांश लोग डर के मारे पर्यटन स्थल हांदावाड़ा गए ही नहीं और उल्टे पैर वापस लौट आए. हांदावाड़ा नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगा इलाका है. दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से यहां आमतौर पर पर्यटक नहीं जाया करते थे पर पिछले कुछ समय से सड़क और पुल के निर्माण के बाद से यहां काफी तेजी से पर्यटन बड़ा है.

हांदावाड़ा जलप्रपात की लोकप्रियता बाहुबली फिल्म में दिखाए गए जलप्रपात से हूबहू मिलने की वजह से और अधिक बढ़ी है. इसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. फिलहाल बस्तर पुलिस ने इस मामले को लेकर पर्यटन केंद्रों में आवश्यक कदम उठाने की बात कही है.