Raipur– नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार यह तय हो गया है कि इस साल भी यानी 2023-24 में बीए, बीकॉम, बीसीए और बीएससी के डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र पुराने पैटर्न में ही पढाई करेंगे। यानी सालभर पढ़ाई के बाद एक बार ही वार्षिक परीक्षा होगी। पिछले साल यह माना जा रहा था कि ऑटोनोमस कॉलेजों की तरह बाकी कॉलेजों में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू हो सकता है। लेकिन अब यह फाइनल हो गया है कि इस साल भी पुराने सिस्टम से ही पढ़ाई और परीक्षाएं होगी।
पं. रविशंकर शुक्ल विवि से अभी तक बीकॉम और बीसीए के नतीजे जारी हो चुके हैं, लेकिन बीए, बीएससी समेत बाकी ग्रेजुएशन परीक्षाओं के नतीजे अगले महीने जारी होंगे। इन सभी विषयों की परीक्षा पहले ही हो गई है। नतीजे जारी करने के लिए विवि में इसकी तैयारी पूरी हो गई है। माना जा रहा है कि बाकी परीक्षाओं की तरह ही इन परीक्षाओं के नतीजे भी पिछले तीन साल की तुलना में खराब ही आएंगे। कोरोना के दौरान घर से आंसरशीट लिखने की वजह 98% तक छात्र पास हो गए थे। इस साल यह आंकड़ा 50 फीसदी में ही सिमटकर रह जा रहा है।
- Petrol Pump Strike: गाड़ी की टंकी फुल करा लें, फिर न कहना बताया नहीं- इस दिन रहेगा पेट्रोल पंप बंद
- breaking: कई निरीक्षक बने DSP, आदेश जारी
- CG Breaking: किसानों के खातों में ट्रांसफर किये गए 1895 रुपए, तीसरी क़िस्त जारी
- CG Achar sanhita: प्रदेश में इस तारीख से आचार संहिता लगने के संकेत….
- CG Vidhansabha Ticket: प्रदेश के इन सांसदों को मिल सकती है टिकट, चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज