CG Board Exam Result: बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. 10 मई को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होगा. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम दोपहर 12 बजे परिणाम जारी करेंगे.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. लगभग 7 लाख विद्यार्थियों ने दी बोर्ड परीक्षा दिलाई थी.
3161 बच्चों को मिलेंगे बोनस अंक
इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं के 3161 विद्यार्थियों को बोनस अंक प्रदान किया जाएगा. इनमें 1272 बच्चे 10वीं तथा 1889 विद्यार्थी 12वीं के हैं. जिन विद्यार्थियों को बोनस अंक मिलेगा, उनमें विभिन्न जिलों के 2590 बच्चों को खेलकूद के लिए दिया जाएगा. इसी तरह 538 बच्चों को स्काउट-गाइड, 6 को एनसीसी तथा विद्या भारती के 27 बच्चों को बोनस अंक मिलेगा.
बता दें कि पिछले साल 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के नतीजे 14 मई को घोषित किए गए थे. इसे देखते हुए माशिमं इस वर्ष भी इसी तिथि के आसपास नतीजे घोषित करने की तैयारी में जुटा था. गत वर्ष कक्षा 10वीं में 74.23 प्रश विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे. वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 79.30 फीसदी था.
स्टूडेंट्स रिजल्ट (CGBSE 10th Result) जारी होने के बाद छात्र CGBSE की आधिकारिक cgbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही विद्यार्थी cgbse.nic.in और results.cg.nic.in इस लिंक के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….