CG ब्रेकिंग: प्रदेश में 2 आईपीएस सहित 5 सीएसपी का हुआ तबादला, आदेश जारी,

अशोक कुमार राखेचा सीएसपी दुर्ग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाकर बीजापुर भेजा गया है। उनके अलावा 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी बैंकर वैभव रमनलाल को सीएसपी भिलाई से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर शिफ्थ किया गया है । रापुसे अधिकारी विश्वदीपक त्रिपाठी सीएसपी कोरबा से सीएसपी दुर्ग, मणिशंकर चंद्रा डीएसपी दुर्ग से सीएसपी दुर्ग और शेर सिंह बंदे डीएसपी अजाक कबीरधाम से डीएसपी विशेष सूचना शाखा पीएचक्यू पोस्ट किया गया।