Raipur Covid: छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ में आज 1667 सैम्पलों की जांच हुई है. 102 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 6 अप्रैल 2023 की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 6.12 प्रतिशत है.
प्रदेश में आज एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. प्रदेश में 10 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए. शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं मिले हैं.
प्रदेश में आज 6 अप्रैल को 10 जिला में 102 मरीज पाए गए हैं. जहां रायपुर में सबसे अधिक 25 मरीज मिले हैं. कोंडागांव में 17, राजनांदगांव में 12, धमतरी में 11, बिलासपुर में 9, दुर्ग में 8, महासमुंद में 8, दंतेवाड़ा में 6, जांजगीर-चांपा में 4 और सरगुजा में 2 मरीज मिले हैं.

- What is today special Day: जानिए आज कौन सा राष्ट्रीय दिवस है और आज 31 मई को ही क्यों मनाया जाता है
- केवल 75 रुपये में मिल रहा है Jio Sim Recharge Plan अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा और एसएमएस, जानिए Day Validity
- CG स्वास्थ्य विभाग जॉब: स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत इतने पदों पर निकली सीधी भर्ती, इस लिंक पर जल्द करें आवेदन
- CG Govt Job 2023: राजस्व विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
- 60 साल के बाद आये इस राजा ने चाइना में मंचाया हड़कंप, जानिए ऐसी क्या है वजह जो Google Trends में भी आ गए