एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की बेहरमी से हत्या कर डाली. फिर शव के कई टुकड़े किए और उन्हें पानी की टंकी में डाल दिया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पानी की टंकी में शव को करीब 2 महीने तक छिपा कर रखा.
मामला बिलासपुर के उसलापुर थाने का है. दरअसल, पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं, जिस कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर डाली. हत्या करने के बाद आरोपी पति ने खुद को बचाने के लिए शव के टुकड़े कर उन्हें पानी के टंकी में डाल दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो हैरान रह गई. उसे पानी की टंकी में एक बैग मिला जिसमें शव के टुकड़े थे.
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था. उसे लग रहा था कि पत्नी का अफेयर किसी के साथ है. जिसके बाद उसने हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान सीता साहू जबकि आरोपी की पहचान पवन ठाकुर के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपी पवन ठाकुर से पूछताछ कर रही है.
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी पवन ठाकुर को नकली नोटों के साथ अरेस्ट किया था. इसी मामले में पुलिस आरोपी के घर में तलाशी लेने पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस यहां का नजारा देखकर हैरान रह गई. पुलिस को आरोपी के घर से अजीब बदबू आ रही थी. खोजबीन करते हुए पुलिसकर्मियों ने जब पानी की टंकी खोली तो वह हैरान रह गए. पानी की टंकी में उसी लाश के छोटे-छोटे टुकड़े मिले. पुलिस को आरोपी के घर से नकली नोटों का बंडल और नोट गिनने की मशीन भी मिली है.
दो बच्चों का पिता है आरोपी पवन
आरोपी पवन ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह किराए के मकान में पत्नी और दोनों बच्चों के साथ रह रहा था. उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिस कारण से उसने 5 जनवरी को उसकी हत्या कर दी. फिर शव के कई टुकड़े करके उसने पानी की टंकी में डाल दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने दोनों बेटों को अपने माता-पिता के पास तखतपुर छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी.
- BIG BREAKING : पद्मश्री अनुज शर्मा भाजपा मे शामिल, ली पार्टी की सदस्यता
- BHEL Careers: केन्द्र सरकारी नौकरी में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
- RBI ने 2000 के नोट को लेकर दिया एक और अलर्ट, इतने दिनों तक नहीं बदल पाएंगे नोट…
- CG ब्रेकिंग: सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शिक्षक की घर घुसकर हत्या, पड़ोसियों ने की पिटाई इलाज के दौरान हुई मौत….
- Indian Cricketer Retirement: धोनी के रिटायरमेंट नहीं लेने के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘हम इससे…