Raipur: छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों से मुलाकात रद्द होने के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ही छत्तीसगढ़ आएंगे. मई के दूसरे हफ्ते में उनका दौरा संभावित है. यहां वे भारत माला प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा जनसभा और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायकों की पीएम मोदी के साथ मीटिंग को लेकर छत्तीसगढ़ में बयानबाजी शुरू हो गई थी. 5 अप्रैल को नई दिल्ली में यह मुलाकात प्रस्तावित थी, लेकिन सोमवार शाम को ही पीएमओ ने मुलाकात रद्द होने की सूचना दे दी. हालांकि, ताजा खबर अब यह है कि पीएम मोदी ही छत्तीसगढ़ आएंगे. मई के दूसरे हफ्ते में उनका दौरा हो सकता है. इस दौरान वे भारत माला प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ में भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण काम चल रहे हैं. इनमें अभनपुर से सिहावा और बिलासपुर से उरगा शामिल हैं. बिलासपुर – उरगा का काम तेजी से चल रहा है, इसलिए संभव है कि पीएम इसका लोकार्पण ही करेंगे. इसके अलावा वे जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.
- Petrol Pump Strike: गाड़ी की टंकी फुल करा लें, फिर न कहना बताया नहीं- इस दिन रहेगा पेट्रोल पंप बंद
- breaking: कई निरीक्षक बने DSP, आदेश जारी
- CG Breaking: किसानों के खातों में ट्रांसफर किये गए 1895 रुपए, तीसरी क़िस्त जारी
- CG Achar sanhita: प्रदेश में इस तारीख से आचार संहिता लगने के संकेत….
- CG Vidhansabha Ticket: प्रदेश के इन सांसदों को मिल सकती है टिकट, चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज