रायपुर-पुलिस आरक्षक की पत्नी ने घर मे फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी कोतवाली थाना पुलिस

गरियाबंद-छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पुलिस आरक्षक की पत्नी का शव मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की महिला का शव उनके ही घर में फंदे में लटका हुआ मिला। मामला गरियाबंद के कोतवाली थाना इलाके के वार्ड नंबर दो का है। हालांकि लोगों की सूचना मौके पर पहुंचकर परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।

जानकारी की मुताबिक मृतक महिला का नाम कुंती साहू है जिसका मायका धमतरी के खरतुली बताया जा रहा है। पति पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर पदस्थ है। जिसके दो छोटी बच्ची है। बताया जा रहा है की पति के मौके पर पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिरहाल महिला के खुदकुशी कारण अज्ञात है। महिला ने सुसाइड किन परिस्थितियों में किया या मामला कुछ और है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।