छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान ने की अपने ही पत्नी की हत्या, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान का तीन साल से युवती से प्रेम प्रसंग दोनो का रिस्ता आगे चल कर विवाह में बदल गया था।
मृतका के स्वजन की ओर से दबाव बढ़ने के बाद आरोपित ने पत्नी के गुमशुदगी की शिकायत मैनपाट थाने में दर्ज करा दी। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो अंतिम बार आरोपित पति मनीष तिर्की के साथ ही पत्नी के होने का पता चला। पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपित ने पत्नी की हत्या कर शव को छिपा देने की स्वीकारोक्ति कर ली।
प्रेम प्रसंग के कारण दबाव में था
शादी करने विवश हुए आरोपित ने सुनियोजित तरीके से पत्नी को रास्ते से हटाने हत्या कर शव को छिपा दिया था। मैनपाट पुलिस ने शव को बरामद करते हुए पत्नी की हत्या के आरोप पर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका दिव्या गुलाब कुजुर मूलतः दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम नवानगर की रहने वाली थी। अंबिकापुर में किराए का मकान लेकर वह स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही थी।
काल करने पर फोन स्विच ऑफ बता रहा था
बीते दो मार्च को अंतिम बार उसने अपनी दीदी को फोन कर बताया था कि मनीष उसे मोटरसाइकिल में बैठा कर कहीं ले जा रहा है। पूछने पर भी कुछ नहीं बता रहा, इस बात की जानकारी मृतका की दीदी ने माता- पिता को दे दी थी। बेटी से संपर्क करने के लिए भी कहा था। माता- पिता बेटी को लगातार फोन लगा रहे थे लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा था।
बेटी आखिर कहां गई है?
मृतका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा मनीष तिर्की पर संदेह जताया जा रहा था।उस पर दबाव बनाया जा रहा था कि वह बताए कि उनकी बेटी आखिर कहां गई है? मृतका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा बनाए जा रहे दबाव से परेशान होकर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान मनीष तिर्की ने बीते छह मार्च 2023 को मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाने में पत्नी के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी थी। मृतका के मायके पक्ष के लोगों के आरोप की गंभीरता को देखते हुए मैनपाट पुलिस ने बारीकी से प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी थी।
सीसी कैमरे में भी दोनों नजर आए
आरोपित मनीष तिर्की और उसकी पत्नी दिव्या गुलाब कुजुर के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला गया था। सीडीआर से पुलिस को भी मनीष तिर्की के ऊपर ही संदेह हो गया था। अंतिम बार अंबिकापुर के बस स्टैंड से होते हुए दोनों मोटरसाइकिल से गुजरे थे। वहां सीसी कैमरे में भी दोनों नजर आए थे। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सीएएफ के जवान मनीष तिर्की को हिरासत में लिया था।
मृतका से शादी करना नहीं चाहता था आरोपित जवान
पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग के बाद भी आरोपित सीएएफ का जवान मृतका दिव्य गुलाब कुजुर से शादी नहीं करना चाहता था। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपित द्वारा किसी दूसरी युवती से शादी रचाने का प्रयास किया जा रहा था। इसके लिए कुछ परंपरागत रस्म भी पूरी कर ली गई थी लेकिन मृतक से प्रेम प्रसंग का हवाला देकर किसी दूसरे युवती से प्रेमी के शादी को लेकर तैयार नहीं थी।
वह लगातार दबाव बना रही थी। इसी दबाव के कारण न चाहते हुए आरोपित सीएएफ के जवान ने मृतका से पहले मंदिर में उसके बाद न्यायालय में शपथ पत्र के माध्यम से विवाह रचाया था। लेकिन मृतिका के साथ रहना उसे पसंद नहीं था। इसी कारण उसने सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी थी।
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….