छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों में गिरावट दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में आज 259 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 1979 सैंपलों की जांच करने पर 259 नए मरीज मिले हैं।

जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3084 पहुंच गई है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के केस हर दिन बढ़ रहे थे। लेकिन अब केस कम हुए हैं।

रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमें सबसे ज्यादा संख्या सरगुजा से 34 मरीजों की है। दूसरे नंबर पर जिला रायगढ़ है,जहां से 31 मरीज मिले हैं। राज्य में 20 दिनों में 30 लोग की जान कोरोना से गई है।

By Shivani