34.2 C
Raipur
May 31, 2023, 4:56 am
- Advertisement -

CG Covid Update : प्रदेश मे फिर मिले 24 घंटो मे 482 मरीज पॉजिटिव, तेज़ी से बढ़ने लगे केस

एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। प्रदेश में कोरोना बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में 5160 कोरोना सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 482 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

रायपुर में सबसे अधिक 85 मरीज मिले हैं। 475 मरीज स्वस्थ होने के के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। वहीं प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9।34 प्रतिशत है।

यहां देखें जिलेवार आंकड़े

प्रदेश में आज जिला नारायणपुर से 3 बलरामपुर से 4, बस्तर से 4, गौरेला पेंड्रा – मरवाही से 4, गरियाबंद से 7, दंतेवाड़ा से 7, बलौदाबाजार से 9, सूरजपुर से 10, कोरिया से 11, कोरबा से 11, जांजगीर-चांपा से 12, रायगढ़ से 13, जशपुर से 14, धमतरी से 17, बेमेतरा से 18, महासमुंद से 18, बालोद से 21, सरगुजा से 22, बीजापुर से 25, कबीरधाम से 27, कांकेर से 30, बिलासपुर से 34, दुर्ग से 36, राजनांदगांव से 40, रायपुर से 85 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: