गुरुवार के दिन भी रायपुर का सराफा बाजार उतार चढ़ाव जारी है. राजधानी रायपुर में होली दिन लोने काी चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है. रायपुर में गोल्ड की कीमत में 300 रूपये की गिरावट आई है.
जिसके बाद 24 कैरेट सोना राजधानी में 54,080 रुपए का मिल रहा है. जबकि चांदी 600 रूपये सस्ता होकर 73140 रुपए में एक किलो मिल रहा है. शादियों के सीजन की वजह से सराफा बाजार आने वाले दिनों में तेज हो सकता है. Gold Rate in Raipur
रायपुर: मार्च और आने वाले अप्रैल के महीने में शादियों के कई मुहुर्त हैं. जिस वजह से साराफा बाजार में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसलिए इस समय को सोना खरीदने के लिए सही बताया जा रहा है. गुरुवार को सोने की कीमतें 300 रूपये कम हुई हैं. जिसके बाद आज 9 मार्च को 24 कैरेट सोना रायपुर में 54 हजार 080 रुपए प्रति तोला मिल रहा है. जब्कि 22 कैरेट गोल्ड 52 हजार 030 रुपए का एक तोला मिल रहा है. रायपुर में चांदी की कीमत 73140 रुपए एक किलो की है.
किस शहर में कितनी कीमत: रायपुर में 22 कैरेट गोल्ड की दर 52 हजार 030 रूपए का एक तोला है. बिलासपुर में यह सोना 52 हजार 040 रुपए तोला है. दुर्ग में गोल्ड 52 हजार 070 रुपए एक तोला है. कोरबा में यह 52 हजार 070 रुपए का मिलेगा है. राजनांदगांव में इसकी कीमत 52 हजार 180 रुपए तोला है. रायगढ़ में गोल्ड 53 हजार 710 रुपए का एक तोला है. अंबिकापुर में सोना 52 हजार 070 रुपए है. जगदलपुर में इसकी कीमत 52 हजार 180 रुपए प्रति तोला है. जब्कि धमतरी में सोना 52 हजार 170 रुपए एक तोला है.
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….