सुमित सेन/ख़रोरा-परीक्षा केंद्र भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट तथा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा हेतु पर्वेक्षक का ब्रीफिंग सेशन रखा गया।केन्द्राध्यक्ष रजनी मिंज, सहायक केन्द्राध्यक्ष हरीश देवांगन ,पी देवांगन,शाहिना परवीन ने पर्वेक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।सभी पर्वेक्षक 8 बजे अपनी उपस्थिति देंगे।विद्यार्थी 9 बजे स्थान ग्रहण करेंगे।

सभी यह देख लेंगे की उत्तर पुस्तिका में रोल नम्बर, विषय का नाम माध्यम, प्रश्नपत्र सेट का कोड हस्ताक्षर मिलान करके पर्यवेक्षक अपना हस्ताक्षर करेंगे।परीक्षा देने वाले छात्र लाल स्याही का पेन व सीस का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ज्ञात हो कि इस केन्द्र में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा, पचरी, बेलदार सिवनी, इलदा, सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा, हेल्पिंग हैंड खरोरा ,ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम खरोरा के छात्र सम्मिलित हो रहे हैं।12वी में 286 व 10वी में कुल 357 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे।आज 41 पर्वेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया।विद्यालय प्रशासन शान्ति पूर्ण व अनुशासित वातवरण में परीक्षा सम्पन्न कराने कृत संकल्पित है।