खरोरा– खरोरा नगर में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम 16 अप्रैल को बड़े उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया गया। मंदिर की साफ सफाई कर, रंग रोगन कर बहुत ही अच्छे तरीके से सजावट की गयी है। इस कार्यक्रम का आरंभ पूर्व संध्या को खरोरा नगर स्थित श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर स्कूल प्रांगण से श्री राम जी के भजन गाते हुए शोभायात्रा के साथ हुई जिसमें खरोरा नगर के नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह शोभायात्रा खरोरा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुराना बस स्टैंड, तिगड्डा चौक से पुनः मंदिर प्रांगण मे समाप्त हुई।
हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह से ही मंदिर में भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया, सुबह सर्वप्रथम हनुमान जी के मूर्त रूप का महाभिषेक किया गया, इसके बाद पौराणिक मान्यतानुसार हनुमान जी को केसरिया चोला चढ़ाया गया तत्पश्चात महाआरती की गई।। जिसमें भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस बार समिति द्वारा महाभोग भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें लगभग 4000 भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी। इस आयोजन में मंदिर समिति का विशेष योगदान रहा । समिति के वरिष्ठ सदस्य संतोष शाह, शंभु दयाल सोनी, भानु पंसारी, राजू देवांगन, नरेंद्र अग्रवाल, विजय कन्नौजे, विजय शर्मा,भरत पंसारी, मुरलीधर पंसारी आदि शामिल रहे।

खरोरा से लगे ग्राम केशला में भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । केशला से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य आकर्षण हनुमान जी के वेश में झांकी निकाल कर केशला से होते हुए, खरोरा नगर के हृदय स्थल तिगड्डा चौक पहुँची। तिगड्डा चौक में शोभायात्रा के स्वागत में तिल्दा जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, सरपंच संघ तिल्दा अध्यक्ष मिथलेश साहू, खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, खरोरा भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, खरोरा भाजयुमो अध्यक्ष आयुष वर्मा मौजूद रहे। इनके द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया एवम् शोभायात्रा में शामिल भक्तो को पानी व प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में केशला सरपंच विनोद देवांगन, वरिष्ठ नागरिक रामचरण देवांगन, राजू देवांगन, बल्ला देवांगन एवम् अन्य ग्रामवासी शामिल थे।
ग्राम केशला के रामलीला चौक में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रात्रि में स्वरागिनी संध्या भजन ग्रुप रायपुर की भजन गायिका माधुरी शर्मा का जगराता कार्यक्रम हुवा जिसमें माधुरी शर्मा के कार्यक्रम में मातृ शक्तियों का अच्छा समा बंध कर लोगो को अपने कार्यक्रम के रंगारंग प्रस्तुति से सबको देर रात तक बैठने को मजबूर कर दिए इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामचरन देवांगन, केशला सरपंच विनोद देवांगन , लोमश देवांगन , शिव देवांगन, लक्ष्मण देवांगन, नारायण देवांगन, हेमन्त देवांगन ,अस्वनी पाठकर, के साथ साथ युवा प्रोत्साहन ग्रुप केशला के सभी सदस्य दिनेश देवांगन, विक्की देवांगन, छगन देवांगन, योगेश देवांगन, चंद्रशेखर देवांगन ,इत्यादि समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम के व्यवस्था में लगे रहे।
- RAIPUR: बाल संप्रेक्षण गृह का वीडियो हुआ वायरल, हत्या के मामले मे बंद किशोर अंदर कर रहे हैं मौज के साथ नशा
- CG ब्रेकिंग: नाबालिग से रेप मामले में ASI को मिली उम्रकैद की सजा, खाना बनाने वाली महिला की बेटी से किया था रेप
- RAIPUR: फ़िल्म पठान का विरोध करने मॉल पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
- CG: महाराष्ट्र के बाघ बढ़ाएंगे छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा, अब तीन राज्यों तक करेंगे बाघ आवाजाही
- RAIPUR: राजधानी के जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 15 लोग…..