CG: कोविड से महिला की मौत के बाद हाई अलर्ट जारी, लौट रहा है कोरोना

Advertisement

CG covid news: जिले में कोरोना (CORONA) से 42 वर्षीय महिला की मौत के बाद ट्रेसिंग कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक के बाद एक 5 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों के मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के लिए टीम गठित कर जांच करने के निर्देश सभी BMO को दिया गया है. वहीं मरीजों के इलाज के लिए सभी शासकीय और निजी अस्पतालों को तत्काल आइसोलेट वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि गंभीर मरीजों का उपचार किया जा सके..

दरअसल, देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया वेरिएंट H3N1 वन एक्टिव हो गया है. लिहाजा कोरोना (CORONA) के खतरे को देखते हुए सभी को अलर्ट किया जा रहा है. इधर बिलासपुर में कोरोना से ग्रसित 42 वर्षीय महिला की मौत ने सभी को चिंता में डाल दिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिलासपुर में 3 कोटा और बिल्हा ब्लॉक में एक-एक एक्टिव मरीज की पहचान हुई है. जिनका होम आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है. बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोविड-19 का पालन करने सभी से अपील की है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ली अहम बैठक

देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मौजूदा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस दौरान मोदी ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है. मास्क लगाने की अपील की. साथ ही कई निर्देश दिए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई है.

पीएम मोदी ने लोगों से कहा है कि कोरोना अभी गया नहीं है. उन्होंने मास्क पहनने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने पीएम को बताया कि रोजाना नए मामलों का औसत 888 है. पीएम ने नए स्ट्रेन की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा है.

बता दें कि सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से पांच लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई है. केरल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र ने एक-एक मौत की सूचना दी, जबकि इससे पहले केरल में हुई मौतों को संबंधित आंकड़ों में शामिल किया गया था, जब कोविड-19 से होने की पुष्टि हुई थी