सुमित सेन/खरोरा-12वी में कुल छात्र161 में से 151 छात्र उत्तीर्ण हुए अर्थात कुल 94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जिनमें 76 प्रथम श्रेणी में,69 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।10 वी में कुल231 छात्रों में से 203 उत्तीर्ण हुए अर्थात कुल 88 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।जिसमें 85 प्रथम श्रेणी में,105 द्वितीय व 13 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों में से प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं का सम्मान गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम, अरविंद देवांगन अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने स्मृति चिन्ह, कलम व 500 रुपये नगद देकर किया।इस अवसर पर नवप्रवेशी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के छात्र छात्राओं व उपस्थित उनके पालकों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र अंग्रेजी के माध्यम से अपना करियर बनाये इसी लिए हमारी सरकार व हमारे मुखिया द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल ,महाविद्यालय लगातार आप सभी को भेंट कर रही है।चिकित्सा के मेडिकल कॉलेजों की स्थापना लगातार की जा रही।आप सभी सफलता प्राप्त छात्रों को बहुत बहुत बधाई।छात्र खुशबू यादव 94.83 प्रतिशत अंक,चंद्रप्रकाश भारती 91.67 प्रतिशत, अनीश सेन 91.50 प्रतिशत, डगेश्वरी साहू 90.83प्रतिशत, प्रदीप कुमार 90 प्रतिशत, गोदावरी देवांगन 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

आज के इस कार्यक्रम में ईश्वरी प्रसाद देवांगन,प्राचार्य रजनी मिंज,उपप्राचार्य हरीश देवांगन, व्याख्याता शाहिना परवीन, संगीता नायक, श्वेता शर्मा, रीता रानी वर्मा,चमेली खरे, गीतांजलि पान, निरूपा साहू, अमर बर्मन, प्रवीण पाटिल सहित समस्त स्टॉफ व पालक गण उपस्थित थे। अतिथि गण शाला प्रबन्धन समिति के सदस्य वसमस्त स्टॉफ ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
- ये होंगे छत्तीसगढ़ के चौथे नए सीएम
- Rojgar Samachar Patra: रोजगार समाचार पत्र साप्ताहिक डायरेक्ट उपलब्ध …
- NET UGC दिसम्बर 2023 EXAM ADMIT CARD डाउनलोड लिंक
- Bank of Baroda Bharti 2023: बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कई पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- गणतंत्र दिवस परेड 2024 नई दिल्ली में प्रदर्शित की जाने वाली छत्तीसगढ़ राज्य की झांकी निर्माण के संबंध में