धमतरी: जमीन विवाद को लेकर दंपती ने सोमवार को सब्बल से सिर पर वार कर एक व्यापारी की हत्या कर दी है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तर कर लिया है।
मृतक का नाम राजमल पारख (58) बताया जा रहा है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर कॉलोनी निवासी राजमल पारख प्रॉपर्टी का भी काम करते थे।
उन्होंने एक जमीन ग्राम अमेठी बस्ती मंच के पास ली थी। इसे लेकिन उनका फिरंगी निर्मलकर से विवाद चल रहा था। आज भी राजमल का फिरंगी निर्मलकर और उसकी पत्नी फुलेश्वरी निर्मलकर के साथ विवाद हो गया। इस पर दंपती ने राजमल पर सब्बल से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना के बाद मामले को लेकर व्यापारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
- CG JOB NEWS 2023: एजुकेशन हब मे ऑफलाइन माध्यम से भर्ती, जल्द करें आवेदन
- RAIPUR VIDEO: शराब के नशे में टीआई आदिवासी हॉस्टल में घुसा, आदिवासी युवती से की मारपीट वीडियो वायरल, मामला अब तक नही हुआ दर्ज
- Cyber Fraud: राजधानी मे पतंजलि के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना युवक करता था लाखों की ठगी, भोले-भाले लोगो को करता था टारगेट, गिरफ्तार
- CG NEWS: सुकमा मे 16 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बन्दुको के साथ किया खुद को समर्पित
- पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की सैलरी से कोई कटौती नही….