CG job 2023: रायपुर मे लगने जा रहा है प्लेसमेंट कैंप, शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, 88 पदो पर होगी भरती

Advertisement

छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार का मौका मिल रहा है। राजधानी रायपुर में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 27 मार्च आयोजित किया जा रहा है।

जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में इस कैंप का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से उमादेवी बहुउद्देशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान, रायपुर, रेसीलेंट इनोवेशन प्रायवेट लिमिटेड, गुरुग्राम (हरियाणा) एवं बजाज फायनेंस लिमिटेड, रायपुर द्वारा डीटीपी ट्रेनर, सिलाई ट्रेनर, मोबीलाइजर, कार ड्राइवर, सेल्स एक्सीक्यूटिव एवं सेल्स आफिसर के 68 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, कम्प्यूटर एवं सिलाई में डिप्लोमा मांगी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 8 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह की दर पर भुगतान किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।

विवाहित स्नातक महिलाओं के लिए के लिए प्लेसमेंट कैंप 31 तक

रायपुर जिले की विवाहित स्नातक उत्तीर्ण महिलाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह रोजगार कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा रोजगार कार्याल, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। उक्त कैंप में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक इच्छुक महिलाएं आकर आवेदन कर सकती हैं। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड रायपुर द्वारा लाइफ प्लानिंग आफिसर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आयुसीमा 30 से 45 वर्ष तक की रखी गई है। वहीं, चयनित महिलाओं को 10 से 20 हजार रुपये वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी।