28.1 C
Raipur
May 31, 2023, 6:05 am
- Advertisement -

Cg Job News : बिना परीक्षा दिये मिलेगा रोजगार, 10वीं युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, पढ़िए पुरी खबर

Raipur : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास जाब पाने का सुनहरा मौका है।दरअसल, स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

इसका आयोजन रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में दो मई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से स्काई आटोमोबाइल्स, श्रेशतम वेंचर एवं उमादेवी बहुउददेशीय शिक्षा संस्थान, रायपुर एवं काल मी सर्विसेस रायपुर द्वारा 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं स्नातक (कम्प्यूटर) एव बीसीए पीजीडीसीए तथा टैली, आइटीआइ फिटर, हिंदी-अंग्रेजी शार्टहैंड, डिप्लोमा फायर एंड सेफ्टी एवं आइटी उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती रिलेशनशिप मैनेजर, डीटीपी अथवा टैली ट्रेनर, मोबीलाइजर, कार ड्राइवर, प्रोजेक्ट इंचार्ज, डिलीवरी ब्वाय, गैस प्लांट फिटींग, प्लंबर, एयर कंडीशनर टेक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, फायर मैन एवं वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट के विभिन्न पदों पर की जाएगी।

वहीं, इसके लिए आठ से 25 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से वेतन दिया जाएगा। वहीं, डिलीवरी ब्वाय के लिए आवेदक के पास स्वयं का दोपहिया वाहन, ड्रायविंग लाइसेंस एवं आधार कार्ड होना अनिवार्य है। जिला रोजगार विभाग रायपुर के उप संचालक एओ लारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: