CG खरोरा: 73 प्रतिशत रहा भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का परिणाम

खरोरा:-भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा का हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा का परीक्षा परिणाम 73 प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी में 149 छात्र,द्वितीय श्रेणी में 105 छात्र व तृतीय श्रेणी में14 छात्र उतीर्ण हुए।इसी तरह हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का परीक्षा परिणाम 49 प्रतिशत रहा।प्रथम श्रेणी में 53 छात्र द्वितीय श्रेणी में 47 छात्र तथा तृतीय श्रेणी में 15 छात्र उतीर्ण हुए।प्रथम स्थान पर 94.83अंक के साथ रेणुका देवांगन आत्मज नेहरू देवांगन रही,द्वितीय स्थान पर 94 प्रतिशत पंकज टंडन अगनु टंडन रहे।तृतीय स्थान पर 93.5 प्रतिशत अंक के साथ नीरज तिवारी गुलाब चंद रहे,चतुर्थ स्थान पर 92.5प्रतिशत अंक के साथ भोजराम वर्मा पंचराम वर्मा रहे।

पंचम स्थान पर91.5प्रतिशत अंक के साथ रुचि वर्मा महेंद्र वर्मा रही,89.83प्रतिशत रश्मि देवांगन डेरहा देवांगन,86.83 प्रतिशत अंक भूमिका देवांगन लोकनाथ देवांगन,82.33प्रतिशत अंक रूपेंद्र निषाद रामजी निषाद,80.3प्रतिशत अंक अंजलि बाबूलाल,तृप्ति साहू धनेश साहू हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट में 85 प्रतिशत, अंशु देवांगन रेवाराम देवांगन ने 81.8प्रतिशत, भावना साहू रामाधार साहू ने 81.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर गौरवान्वित किया।

इस सफलता पर विद्यालय के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद देवांगन सदस्य ईश्वरी प्रसाद देवांगन भरत कुम्भकार कस्तूरी देवांगन, संतोष अग्रवाल, चम्पा धनेश वर्मा,रूपेश मनहर, अश्वनी वर्मा, कमल वर्मा ,जुबैर अली,बालकृष्ण निर्मलकर,प्राचार्य रजनी मिंज, व्याख्याता पी देवांगन, शाहिना परवीन, महेंद्र साहू,अमर बर्मन ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है