महासमुंद/सराईपाली–घटनास्थल – मृतक का मकान ग्राम अमरकोट थाना सरायपाली घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी ...... पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को ग्राम अमरकोट के ग्राम कोटवार के जरिए मोबाईल से सूचना मिला कि ग्राम अमरकोट में सरस्वती नाम की लड़की को उसके पिता अनंत राम भोई द्वारा टंगिया से मारकर हत्या कर दी है कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर ग्राम अमरकोट पहुंचे जहां पर मृतिका मृत पड़ी मिली जो रात में अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गए थी तथा मृतिका सरस्वती भोई घर के परछी में सोई थी सुबह के करीब 5:00 बजे सरस्वती के चीखने की आवाज आई तो उठकर उसके भाई द्वारा देखा जो इसके पिता अनंत भोई के हाथ में टंगिया था तथा हत्या करने की नियत से उसकी बहन सरस्वती के गले व चेहरे में वार कर रहा था तब अपने पिता के हाथ से टंगिया को छीना तथा अपनी मां को बताया जो वह भी कमरे में आ गई सरस्वती खून से लथपथ थी मां कमला ने सरस्वती को हिला डुला कर देखा तो सरस्वती मृत अवस्था में पाई गई फिर आरोपी वहां से फरार हो गया थाना सरायपाली स्टाफ द्वारा ग्राम अमरकोट में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया तथा उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अनंतराम भोई पिता वासुदेव भोई उम्र 45 वर्ष साकिन अमरकोट थाना सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया तथा अपराध कबूल करना पाया गया आरोपी के कब्जे से उसके घर के कमरे से एक टंगिया बरामद कर थाना सरायपाली में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 164/2022 धारा 302 कायम कर आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई तिलक सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक 238 ललित पटेल आरक्षक मानवेंद्र ढिढी योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े ओमप्रकाश टंडन अमित जयसवाल व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा
।
- CG ब्रेकिंग: नाबालिग से रेप मामले में ASI को मिली उम्रकैद की सजा, खाना बनाने वाली महिला की बेटी से किया था रेप
- RAIPUR: फ़िल्म पठान का विरोध करने मॉल पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
- CG: महाराष्ट्र के बाघ बढ़ाएंगे छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा, अब तीन राज्यों तक करेंगे बाघ आवाजाही
- RAIPUR: राजधानी के जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 15 लोग…..
- CG: जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की लिस्ट जारी, CM बघेल इस जगह फहराएंगे झंडा…