CG: प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा समर कैम्प में स्मरण शक्ति विकास कार्यक्रम का आयोजन

खरोरा:प्रजापिता ब्राम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा खरोरा मे समर कैम्प मे स्मरण शक्ति का विकास का विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बच्चोँ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीँ बच्चोँ ने आज पेंटिंग बनाई व मन को शांत रखने का प्रयास किया.

इस अवसर पर भावना दीदी ने ज्ञानवर्द्धक वचनों द्वारा बच्चों को व्यक्तित्व विकास में मजबूत नींव पर व आंतरिक व बाह्य विकास पर रोशनी डाली, दीदी ने कहा आज के तनाव पूर्ण जीवन में बच्चों को परेशान नहीं होना चाहिए, यदि कहीं थोड़ी हार भी हो तो हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। दीदी ने डाँट और नॉट पर भी प्रकाश डाला , बच्चों को मोबाईल के प्रयोग में संयम रखना चाहिए |
उन्होंने कहा माता पिता दोनों को समान आदर सम्मान देकर उनकी आज्ञा माननी चाहिए । दीदी ने बच्चों को प्यार और खेल – खेल में • जीवन के रचनात्मक और सकारात्मक के बारे में समझाया |

वहीँ गायत्री बहन ने कहानियों के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया….. जीवन में कभी भी हार नहीं मानना सदा आगे बढ़ते रहना का संदेश दिया.