42.1 C
Raipur
June 1, 2023, 6:12 pm
- Advertisement -

CG Police : पुलिस वाले की बहादूरी का जवाब नही, आत्महत्या कर रहे युवक को बचाने ट्रेन से कूद गया जवान, नीचे दबे युवक को बाहर निकला

छत्तीसगढ़ के रायपुर के सरोना स्टेशन के आउटतर में पुलिस के जवान ने आज बहादूरी दिखाते हुए ट्रैन के नीचे कुदकर आत्महत्या कर रहे युवक की जान बचा ली। जवान ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से राजनांदगांव ड्यूटी पर जा रहा था।

फिलहाल आत्महत्या कर रहे युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर समय 12 बजे ज्ञानेस्वरी एक्सप्रेस से आईपीएस अक्षय कुमार का pso प्रकाश सिंह ड्यूटी पर राजनंदगाव जा रहा था, उसी वक्त जवान को दूसरी ट्रेन में एक आदमी आत्महत्या कराने के नियत से ट्रेन के आगे कूदते दिखा, तुरंत उस जवान ने अपनी ट्रेन की चैन खींच दूसरी ट्रेन के बीच जाकर ट्रेन में फंसे हुए इंसान को काफी मसक्क्त कर बचा लिया गया।

युवक की हालत खतरे से बाहर

आत्महत्या करने वाला शख्स बहुत सीरियस है, क्योंकि उस शख्स को बचाते बचाते उसके कंधे हाथ और चेस्ट कट चुके थे फिर भी मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला शख्स अभी खतरे से बाहर हैं। जवान की पोस्टिंग राजनंदगाव की बताई जा रही है।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: