42.1 C
Raipur
June 1, 2023, 5:17 pm
- Advertisement -

CG POLICE प्रमोशन: आठ सब इंस्पेक्टरों को बनाया इंस्पेक्टर, एक साथ 77 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन

आठ सब इंस्पेक्टरों को बनाया इंस्पेक्टर, एक साथ 77 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन

रायपुर-डीजीपी अशोक जुनेजा हाल ही में बस्तर जगदलपुर सुकमा में जवानों से नक्सल मूवमेंट को लेकर जानकारी लेने पहुंचे थे। डीजीपी ने नक्सल गढ़ में जवानों के मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें तोहफे के रूप में टर्न ऑफ प्रमोशन दिया है।

छत्तीसगढ़ में हुए विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ों में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने वाले आठ सब इंस्पेक्टरों समेत 77 पुलिसकर्मियों को समय पूर्व आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। जिन 77 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन मिला है वह सभी नक्सल एरिया में पदस्थ है। और उन्हें नक्सल मुठभेड़ों में वीरता का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप पुलिस रेगुलेशन के पैरा 70 (अ) में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत उनके वर्तमान पद से क्रम से पूर्व पदोन्नति दी गई है। डीजीपी अशोक जुनेजा ने इसके आदेश जारी किए हैं। देखें आदेश:-

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: