35.1 C
Raipur
May 30, 2023, 10:57 pm
- Advertisement -

CG: अवैध शराब बेचने वाले पर थाना बागबाहरा की कार्यवाही, 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त

भूपेश मांझी/महासमुंद श्रीमान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर दिनांक 06/02/2023 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि हरनादादर बांध के तरफ दिवान सिंह बघेल शराब छिपाकर रखा हुआ है जिसे लेने गया है कि सुचना पर शंकर पारा हरनादादर चौक के पास घेराबंदी कर संदेही का इंतजार किया कुछ देर बाद हरनादादर बांध की तरफ से एक व्यक्ति अपने दोनो हाथ में पीले रंग का जरकीन लिये पैदल आ रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पुछने पर अपना नाम दिवान सिंह बघेल पिता भोलाराम बघेल उम्र 27 वर्ष साकिन हरनादादर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से दो पीले रंग की 05- 05 क्षमता वाली प्लास्टिक‍ जरकीन को चेक करने पर जरकीन में भरी 05 - 05 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कुल जुमला 10 लीटर महुआ शराब रखे मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर सीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 29/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक गिरीश साहू, आरक्षक लालुराम ध्रुर्वे का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: