CG: आर.टी.ई. निःशुल्क शिक्षा आवेदन प्रक्रिया 06 मार्च से प्रारंभ

Advertisement

सुमित सेन/ख़रोरा-आर.टी.ई.निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 के अन्तर्गत सत्र 2023-24 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 मार्च से प्रारंभ हो रही है, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक रहेगी। RTE पोर्टल में 3 साल से 6.5 साल तक के बच्चे आवेदन कर सकते है। जिसमे नर्सरी हेतु 3-4 वर्ष, के.जी.1 हेतु 4-5, और पहली हेतु 5-6.5 वर्ष निर्धारित है। आवेदन को ऑनलाइन करने हेतु बच्चे का आधार कार्ड, माता, पिता का आधार कार्ड, बच्चे का जन्मप्रमाण पत्र, अगर SC/ST वर्ग के आवेदक है तो स्थायी जाति/निवास प्रमाण पत्र, विकलांग वर्ग के आवेदक है तो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र(40%), सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित, किराए नामा अगर संबंधित स्कूल के दायरे से अधिक हो तो,सर्वे सूची 2002,2007 या आर्थिक जनगणना सूची 2011 इनमे से कोई एक मान्य।
आवेदन ऑनलाइन पूर्ण करने के उपरांत संबंधित नोडल अधिकारी के समक्ष सत्यापन हेतु सभी दस्तावेजों का प्रति जमा करना होगा।