कांकेर-शहर के शिवनगर स्थित दत्तक केंद्र मासूमों के लिए ग्रहण केंद्र बन गया है. यहां बच्चों की देखभाल एवं भरण पोषण नहीं भल्कि बच्चों के साथ बर्बरता की जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक महिला बच्ची के बाल पकड़ उसे उठाकर जमीन पर पटक रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद इन केंद्रों में बच्चियों की सरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
वायरल वीडियो में एक महिला बच्चों की बेदर्दी से पिटाई कर रही है. महिला ने एक बच्ची को पहले हाथ से मारा फिर बाल पकड़कर उठाकर जमीन पर पटक दिया. जमीन पर गिरी बच्ची को दोबारा फिर से खड़ा कर एक बांह पकड़कर पलंग पर पटक दिया. बच्ची चीखती है, चिल्लाती है, रोने लगती है, लेकिन महिला को उस पर तरस नहीं आया और वह पिटती रही. पास से ही दो आया भी गुजरती हैं पर उनकी हिम्मत नहीं कि इस बर्बरता को वह रोक सके.
इसके बाद महिला दूर खड़ी बच्ची को पास बुलाकर उसके साथ भी बुरी तरह मारपीट करती है. फिर भी महिला का गुस्सा शांत नहीं होता तो वह बच्चों के साथ गाली गलौच करती है. वहीं इस वीडियो में दिख रही महिला कोई और नहीं यहां पदस्थ प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी बताई जा रही है, जो बच्चियों के साथ आए दिन इसी तरह मारपीट करती है, जिससे बच्चियां भी डरी सहमी हुई रहती है.
सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे रात में हो जाते हैं बंद
कांकेर के इस दत्तक ग्रहण केंद्र में 0 से 6 वर्ष तक के यतीम बच्चों को रखा जाता है. यहां बाहरी लोगों का आना जाना न हों, बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिसे रात में प्रोग्राम मैनेजर बंद कर दिया करती है. मैनेजर के इस हरकत से बच्चियों की सुरक्षा पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं.
मैनेजर की पहले भी हो चुकी है शिकायत
दत्तक केंद्र की महिला मैनेजर के खिलाफ जिसने भी आवाज उठाई उसे निकाल दिया गया. सका विरोध करने वाले 8 कर्मचारियों को एक साल में बाहर निकाल दिया गया. शिकायत महिला बालविकास विभाग तक पहुंची लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. कार्यवाही नहीं होने से प्रोग्राम मैनेजर का हौसला बुलंद रहा और वह बच्चों पर बर्बरता करती रही,,जो अब भी जारी है.
बच्चे के साथ मारपीट की घटना निंदनीय : ताम्रध्वज
इस मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, कांकेर के एक हॉस्टल में छोटी बच्ची को पटक पटक के मारने की घटना सूनकर दुख हुआ. बच्चे के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है. कलेक्टर से तत्काल बात करता हूं. इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे. आने वाले समय में ऐसी घटाएं ना हो यह भी सुनिश्चित की जाएगी.
- राज्य में बदली मतगणना की तारीख, अब इस तारीख को होगी मतगणना
- 2 से 4 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट: यहाँ जमकर बरसे बादल, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान…
- IDBI Bank Bharti: आईडीबीआई बैंक ने 2100 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- SBI Clerk Bharti: एसबीआई क्लर्क के 8425 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- CG Weather Alert: इन जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी…