रायपुर-उप निरीक्षक संवर्ग के आठ विभिन्न कैटेगरी के रिक्त 981 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।

सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर, उपनिरीक्षक दस्तावेज, उप निरीक्षक कम्प्यूटर व उप निरीक्षक रेडियो के कुल 171 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता का आयोजन किया गया था। जो 5 जुलाई को समाप्त होने के बाद 29 जनवरी 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था।

उक्त भर्ती परीक्षा का मॉडल आंसर व्यापम के वेबसाइट पर 3 फरवरी को प्रदर्शित कर 8 फरवरी तक के दावा आपत्ति मंगाए गए थे। दावा आपत्ति आने के बाद आज सब इंस्पेक्टर प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट
https://cgvyapam.cgstate.gov.in/Vyapam_results_app/prpe22_input.jsp
पर अपना रोल नंबर टाइप कर प्रारंभिक लिखित परीक्षा के प्राप्तांक देख सकते हैं।
- Petrol Pump Strike: गाड़ी की टंकी फुल करा लें, फिर न कहना बताया नहीं- इस दिन रहेगा पेट्रोल पंप बंद
- breaking: कई निरीक्षक बने DSP, आदेश जारी
- CG Breaking: किसानों के खातों में ट्रांसफर किये गए 1895 रुपए, तीसरी क़िस्त जारी
- CG Achar sanhita: प्रदेश में इस तारीख से आचार संहिता लगने के संकेत….
- CG Vidhansabha Ticket: प्रदेश के इन सांसदों को मिल सकती है टिकट, चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज