CG: किसानों के लिए 25 मार्च को जारी होगी इस योजना की चौथी क़िस्त, 6000 रुपये…..

Advertisement

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने किसानों को एक बार फिर बड़ी सौगात दी है। सरकार ने किसान न्याय योजना की चौथी किस्त जारी करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। किसानों के खाते में 25 मार्च को न्याय योजना की चौथी किस्त जारी की जाएगी। इस बात की जानकारी प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी है।

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के खाते में न्याय योजना की चौथी किस्त 25 मार्च को मुंगेली के सरगांव में किसान सम्मेलन से किया जाएगा। वहीं, इसी दिन ही शहरी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ ​भी किया जाएगा।

राजीव गांधी भूमि न्याय योजना

बता दें कि इस योजना के तहत सरकार भूमिहीन परिवारों को 6000 रुपए सालाना भुगतान करती है। पहले इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिलता था, लेकिन अब ये शहरी क्षेत्रों के लोगों को दिया जाएगा।