Raipur-व्याख्याता और शिक्षक के बाद सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का भी व्यापम ने मॉडल आंसर जारी कर दिया है। व्यापम ने ई और टी संवर्ग के शिक्षक भर्ती का आयोजन पूरे प्रदेश में 10 जून को किया गया था। शिक्षक भर्ती के लिए आज मॉडल आंसर जारी किया गाय है। अभ्यर्थियों को 26 जून तक दावा आपत्ति का वक्त दिया गया है। अभ्यर्थियों को आनलाइन दावा आपत्ति करना होगा। डाक या खुद से उपस्थित होकर दावा आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगा। अगर आपने आंसर को अभी तक मॉडल आंसर से मिलान नहीं किया है, तो तुरंत मिलान करें, आपको किसी सवाल के मॉडल आंसर पर आपत्ति है तो दावा आपत्ति कर सकते हैं।
व्यापम ने सभी ए, बी, सी और डी सेट के लिए मॉडल आंसर जारी किया है। सभी 150 सवालों के आंसर दिये गये हैं। शिक्षक ई एवं टी संवर्ग की परीक्षा में कुल 01 लाख 22 हजार 542 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जो कुल प्राप्त आवेदनों का 79.79 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग के लिए कुल 01 लाख 46 हजार 176 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो कुल प्राप्त आवेदनों का 79.76 प्रतिशत रहा था।। शिक्षक व सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 30 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। शिक्षक ई एवं टी संवर्ग के लिए 444 तथा सहायक ई एवं टी संवर्ग के लिए 527 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।


- ये होंगे छत्तीसगढ़ के चौथे नए सीएम
- Rojgar Samachar Patra: रोजगार समाचार पत्र साप्ताहिक डायरेक्ट उपलब्ध …
- NET UGC दिसम्बर 2023 EXAM ADMIT CARD डाउनलोड लिंक
- Bank of Baroda Bharti 2023: बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कई पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- गणतंत्र दिवस परेड 2024 नई दिल्ली में प्रदर्शित की जाने वाली छत्तीसगढ़ राज्य की झांकी निर्माण के संबंध में