CGPSC Mains Exam:सीजीपीएससी ने मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.
CGPSC Mains Exam 2022 Schedule: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर जारी एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 मई 2022 से किया जाना है.
इस परीक्षा के द्वारा कुल 171 रिक्त पदों को भरा जाना है. प्रिलिम्स परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार मेन एग्जाम में बैठ सकेंगे. इसके बाद मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. मेन एग्जाम 26 मई, 27 मई, 28 मई और 29 मई को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 मई 2022 को जारी कर दिए जाएंगे. प्रवेश पत्र सीजीपीएससी की आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर जारी किए जाएंगे. प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इस तरह चेक करें परीक्षा शेड्यूल
- चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: अब अभ्यर्थी होमपेज पर दिए गए सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद परीक्षा शेड्यूल उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 4: अंत में उम्मीदवार इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें.
- CG ब्रेकिंग: नाबालिग से रेप मामले में ASI को मिली उम्रकैद की सजा, खाना बनाने वाली महिला की बेटी से किया था रेप
- RAIPUR: फ़िल्म पठान का विरोध करने मॉल पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
- CG: महाराष्ट्र के बाघ बढ़ाएंगे छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा, अब तीन राज्यों तक करेंगे बाघ आवाजाही
- RAIPUR: राजधानी के जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 15 लोग…..
- CG: जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की लिस्ट जारी, CM बघेल इस जगह फहराएंगे झंडा…