चंद्रपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता..

Advertisement

चंद्रपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अवैध नशे के कारोबार पर सतत निगरानी रखने एवं सख्त कार्रवाई करने पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के निर्देश पर थाना चंद्रपुर को मिली बड़ी सफ़लता।
वर्ष 2023 में जिला शक्ति की प्रथम एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई जिसमें 5 किलोग्राम गांजा कीमती ₹45000 एवं एक स्कूटी जप्त किया गया।
दिनांक 11/02/ 2023 को मंदिर तिराहा चंद्रपुर मैं वाहन चेकिंग के दौरान लात नाला रब से एक मैरून कलर की स्कूटी एक व्यक्ति सवार होकर चंद्रपुर की ओर आ रहा था जिसे रोकने पर नहीं रुका, रायगढ़ की ओर भागने लगा तब संदेह के आधार पर स्वयं एवं हमराह स्टाफ आरक्षक 44,124,179, सैनिक 260 मोटरसाइकिल से पीछा किया तो ग्राम परहा गुड़ा मैं रोड नरेश जांगड़े की दुकान के सामने मिला जिसको रुकवा कर पूछताछ किया गया मोबाइल के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बी.एस.खुंटिया चंद्रपुर के मार्गदर्शन पर आरोपी को रुकवा कर बारीकी से पूछताछ किया गया तो अपना नाम दिलीप कुमार चौहान पिता ननकी सिंह चौहान उम्र 34 साल साकिन लालीमाटी थाना उरगा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का निवासी होना बताया जिसे नहीं रुकने का कारण पूछने पर गोल-गोल जवाब देने लगा तथा स्कूटी के सामने एक बैग रखा हुआ था जिसके बारे में संदेह हुआ तो गवाही को तलब कर तलाशी बाबत पंचनामा तैयार किया गया पता सहमति प्राप्त बाद स्वयं तथा फोर्स का तलाशी देकर आरोपी दिलीप कुमार चौहान के कब्जे से एक ग्रे कलर के बैग की तलाशी लिया गया जिस पर खाकी रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ 5 पैकेट मिला जिस पर मादक पदार्थ बरामदगी पंचनामा तैयार कर तराजू लाने के लिए स्टाफ को नोटिस देकर रवाना किया जया आरोपी से एक बैग अंदर भरा 5 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 5 किलो ग्राम कीमती ₹45000 को मुताबिक शक्ति पत्रक के जब तक करशील बंद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक मैरून कलर की होंडा एक्टिवा क्रमांक ऑडी 03 b6 755 विक्की का तलाशी लिया गया जो कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिला मौके पर आरोपी को दिनांक 11/02/2023 के 09 बजकर 10 मिनट बजे तारीख कर गिरफ्तार की सूचना उसके परिजनों को दिया गया है आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही उप निरीक्षक वाई.एन. शर्मा ,सहायक उपनिरीक्षक एच.एन.ताम्रकार, आरक्षक राजेंद्र वारेन, मार्शल कुर्रे, हरीश चंद्रा, सैनिक ममताज कंवर का योगदान रहा।

Updated: February 13, 2023 — 9:45 am