छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक शादी समारोह में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे युवक ने दूल्हा-दुल्हन पर एसिड से हमला कर दिया।
इस घटना में दूल्हा-दुल्हन सहित करीब दर्जनभर लोग झुलस गए। सभी घायलों को जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है।घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
दरअसल, यह मामला जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के आमागांव का है। पुलिस के अनुसार सुधापाल निवासी डमरु बघेल 23 वर्ष व सुनीता कश्यप 19 वर्ष निवासी आमाबाल की शादी तय हुई थी। बीती रात वर पक्ष बारात लेकर पहुंचा था। शादी समारोह में चारों तरफ खुशियों का माहौल था। मंडप पर विवाह की रस्म चल रही थी। इस बीच बिजली गुल हो गई। इसके पहले लाइट का कुछ प्रबंध किया जाता, एक सिरफिरे शख्स ने अंधेरे का लाभ उठाते दूल्हा व दुल्हन पर एसिड फेंक दिया। एसिड के छींटे वहा मौजूद अन्य ग्रामीणों पर भी पड़े।
घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया। दूल्हा-दुल्हन समेत अन्य दर्जन भर घायलों को मौके पर मौजूद विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप ने जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं। एसडीओपी भानपुरी घनस्याम कामड़े ने बताया की पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।
घायल के नाम
समपत बघेल (32 वर्ष), टेमेश्वर मौर्य 6 वर्ष, तुला कश्यप 19 वर्ष, जामनी कश्यप 4 वर्ष, गूंजी ठाकुर 25 वर्ष, कारी बाई कश्यप 29 वर्ष, गुनमनी कश्यप 29 वर्ष, मालती कश्यप 38 वर्ष चपका, मिटकी कश्यप 38 वर्ष, गोयनदा कश्यप 38 वर्ष छोटे आमाबाल पताई पारा
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….