दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर पति को ही मौत (Murder) के घाट उतार दिया।
निर्दयी पत्नी (Wife) ने हत्या की वारदात के बाद साक्ष्य छिपाने पति के शव को बोरी में बांधकर नाले में फेंक दिया। वारदात के लगभग 5 दिनों के बाद पुलिस को शव (Dead body) मिला है।

जानकारी के अनुसार आरोपी असलम ने नाबालिग के साथ मिल वारदात को अंजाम दिया था। मृतक बबलू कुशवाहा की पत्नी साजिश रचकर मायके चली गई थी। पति के गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी। मामले का खुलासा होने के बाद सुखीसेवनिया पुलिस ने तीनों को आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
- Petrol Pump Strike: गाड़ी की टंकी फुल करा लें, फिर न कहना बताया नहीं- इस दिन रहेगा पेट्रोल पंप बंद
- breaking: कई निरीक्षक बने DSP, आदेश जारी
- CG Breaking: किसानों के खातों में ट्रांसफर किये गए 1895 रुपए, तीसरी क़िस्त जारी
- CG Achar sanhita: प्रदेश में इस तारीख से आचार संहिता लगने के संकेत….
- CG Vidhansabha Ticket: प्रदेश के इन सांसदों को मिल सकती है टिकट, चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज