एक युवक का अशलील वीडियो बना कर साइबर ठगों ने एक लाख तीन हजार रुपये ठग लिए हैं। मामला 10 फरवरी का है। साइबर क्राइम पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हालांकि फिलहाल तक किसी भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

10 फरवरी का है मामला, साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला
जानकारी के अनुसार भुवन चंद्र पुत्र प्रेम वल्लभ निवासी गांव जैरवाल जिला अल्मोडा उत्तराखंड हाल रेड डट होटल बहादुरगढ़ ने साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में कहा है कि 10 फरवरी की रात को करीब 11 बजे उसकी फेसबुक की आईडी पर अंकिता शर्मा की फेसबुक आईडी से मैसेंजर पर वीडियो कॉल आई भी।

उसने कॉल पर अश्लील हरकतें करनी शुरु कर दी। उसके बाद उसने कॉल कट कर दी। कॉल कट करने के बाद उसके पास उसका मैसेज आया कि उसने भुवन वीडियो को रिकार्ड कर लिया है। इसको डिलीट कर दूं या इसको वायरल कर दूं। वीडियो को डिलीट करने के लिए रुपये मांगे।

वीडियो वायरल करने की दी धमकी
उसका कहना है कि फिर एक अनजान नंबर 8630677985 से कॉल आई और उस व्यक्ति ने कहा कि वह द्वारका साइबर सेल से बोल रहा है। उसकी अश्लील वीडियो वायरल हो रही है। अगर इस वीडियो को डिलीट करवाना है तो आप यूट्यूब पर राहुल को 6397477946 नंबर पर कॉल कर लो वरना उसकी वीडियो वायरल कर देंगें और उसे जेल में भेज देंगें।

आरोपी के पेटीएम में रुपये डाले
शिकायत में भुवन ने कहा है कि इससे वह काफी डर गया और उसने 6397477946 नंबर पर कॉल करके करीब 103000 रुपये इनके बताए गए नंबर पर 8302703184 पेटीएम से 12 फरवरी को पहले 17,999, फिर 34999 रुपये फिर 19999 और 19999 रुपये उसके पेटीएम में डाल दिए। इसके बाद उसने अपने मालिक सतपाल के पेटीएम नंबर से 10000 रुपये उसी दिन आरोपी के पेटीएम में डाल दिए।

जांच अधिकारी के अनुसार
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – जितेंद्र सिंह, जांच अधिकारी, साइबर क्राइम थाना, झज्जर।

By Shivani