Cyclone Alert: आज दिख सकता है चक्रवात “आसनी” का असर, 90किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

आज साल के पहले तूफान “आसनी” (Cyclone Asani) का असर आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में देखने को मिल सकता है. पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान के बनने की संभावना है.

भारतीय मौसम विभाग की मानें तो तूफान ने शनिवार को अंडमान सागर से बंगाल की खाड़ी में एंट्री की है. इसके बाद से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आंधी, तूफान और बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के 10 मई तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर पहुंचने की संभावना है. यह चक्रवात ओडिशा या आंध्र प्रदेश में दस्तक नहीं देगा बल्कि यह तट के समानांतर ही आगे बढ़ेगा.

क्या बोले मौसम वैज्ञानिक मौसम विभाग के वैज्ञानिक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवा अब उत्तर पश्चिम दिशा में तट की तरफ बढ़ रहा है. 10 मई की शाम तक यह उस दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और उसके बाद उत्तर पूर्व उत्तर की तरफ बढ़ेगा. फिर यह तट के समानांतर आगे चलेगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा के तट के पास समुद्र की स्थिति 9 और 10 मई को खराब रहेगी तथा समुद्री हवा बढ़कर 80-90 किमी प्रतिघंटा हो जाएगी.

इन स्थानों पर होगी बारिश मौसम विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि 10 मई को ओडिशा के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. गजपति, गंजन और पुरमी में एक से दो स्थानों पर भारी बारिश होगी. वहीं मछुआरों को 9-11 मई के बीच गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. इस चक्रवात के का असर अन्य राज्यों जैसे ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बंगाल, बिहार, असम में भी देखने को मिलेगा. यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.