आज साल के पहले तूफान “आसनी” (Cyclone Asani) का असर आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में देखने को मिल सकता है. पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान के बनने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो तूफान ने शनिवार को अंडमान सागर से बंगाल की खाड़ी में एंट्री की है. इसके बाद से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आंधी, तूफान और बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के 10 मई तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर पहुंचने की संभावना है. यह चक्रवात ओडिशा या आंध्र प्रदेश में दस्तक नहीं देगा बल्कि यह तट के समानांतर ही आगे बढ़ेगा.
क्या बोले मौसम वैज्ञानिक मौसम विभाग के वैज्ञानिक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवा अब उत्तर पश्चिम दिशा में तट की तरफ बढ़ रहा है. 10 मई की शाम तक यह उस दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और उसके बाद उत्तर पूर्व उत्तर की तरफ बढ़ेगा. फिर यह तट के समानांतर आगे चलेगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा के तट के पास समुद्र की स्थिति 9 और 10 मई को खराब रहेगी तथा समुद्री हवा बढ़कर 80-90 किमी प्रतिघंटा हो जाएगी.
इन स्थानों पर होगी बारिश मौसम विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि 10 मई को ओडिशा के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. गजपति, गंजन और पुरमी में एक से दो स्थानों पर भारी बारिश होगी. वहीं मछुआरों को 9-11 मई के बीच गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. इस चक्रवात के का असर अन्य राज्यों जैसे ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बंगाल, बिहार, असम में भी देखने को मिलेगा. यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- CG JOB NEWS 2023: एजुकेशन हब मे ऑफलाइन माध्यम से भर्ती, जल्द करें आवेदन
- RAIPUR VIDEO: शराब के नशे में टीआई आदिवासी हॉस्टल में घुसा, आदिवासी युवती से की मारपीट वीडियो वायरल, मामला अब तक नही हुआ दर्ज
- Cyber Fraud: राजधानी मे पतंजलि के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना युवक करता था लाखों की ठगी, भोले-भाले लोगो को करता था टारगेट, गिरफ्तार
- CG NEWS: सुकमा मे 16 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बन्दुको के साथ किया खुद को समर्पित
- पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की सैलरी से कोई कटौती नही….