खरोरा – ग्राम पंचायत व शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की मांग को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रिय जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण श्रीमति सोना वर्मा के विशेष प्रयास से शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष हेतु 8.32 लाख तथा सी सी रोड हेतु 5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है ।
ग्रामवासियों का आमंत्रण स्वीकार कर
उक्त दोनों कार्यों का भूमिपूजन श्रीमति सोना वर्मा
द्वारा किया गया , पंचायत एवं विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही सभ्य,सुशिक्षित ,समृद्ध समाज के नवनिर्माण की आधारशिला है ,विशेष तौर पर बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटी यदि शिक्षित हो तो मायके और ससुराल दोनों पक्षों की आगामी पीढ़ियां सशक्त समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं ,उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को क्रांतिकारी अभियान में तब्दील कर भ्रूण हत्या रोकने व बेटियों को समाज में यथोचित सम्मान देने अपील की ।
इस अवसर पर जनपद सदस्य डॉ धनेश निषाद, लीलाधर वर्मा,सरपंच झुकू राम बाँधे, उपसरपंच विजय वर्मा , सचिव राजिम ध्रुव,मंडल उपाध्यक्ष डोमार धुरंधर ,शिक्षक दौलत धुरंधर, प्रधानपाठक सविता चंद्राकर, शिक्षक गण मनोज वर्मा,प्रतिभा वर्मा ,पंचगण डोमन नायक, नंदनी हनुमन्ता, बिट्टी नायक,गिरीश साहू,श्यामरतन कुर्रे , धर्मेन्द्र धीवर,उषा नायक, शहदेव निषाद,उत्तम वर्मा,प्रतिभा बैरागी,मीना साहू, वेणु कंडरा, मधु वर्मा, पुष्पा बाँधे,रोज़गार सहायक नरेश निर्मलकर, इंद्रकुमार नायकइंद्रकुमार चक्रधारी , नूतन साहू सहित काफी संख्या में उपस्थित रहे।
- CG ब्रेकिंग: नाबालिग से रेप मामले में ASI को मिली उम्रकैद की सजा, खाना बनाने वाली महिला की बेटी से किया था रेप
- RAIPUR: फ़िल्म पठान का विरोध करने मॉल पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
- CG: महाराष्ट्र के बाघ बढ़ाएंगे छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा, अब तीन राज्यों तक करेंगे बाघ आवाजाही
- RAIPUR: राजधानी के जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 15 लोग…..
- CG: जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की लिस्ट जारी, CM बघेल इस जगह फहराएंगे झंडा…