किसानों को अब मिलेगा 6000 रुपए, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, बस करना होगा ये काम

भोपाल: चुनावी साल में किसानों पर सौगातों की बारिश हो रही है। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह की चौहान किसानो के लिए पहले ही अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, (Kisano ka Har Saal 6 Hajar Rypaye) इसी बीच अब शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया हैं की प्रदेश के किसानो को प्रतिमाह छह हजार रूपये और इस तरह प्रतिवर्ष १२ हजार रुपए मिलेंगे।