Gold Rate in Raipur: रायपुर मे सोना हुआ सस्ता,लगातार दूसरे दिन गिरा सोने का भाव,जानिए आज का रेट

Advertisement

Raipur: सराफा बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. सोने की दर में शनिवार को मामूली कमी आई है. रायपुर में 24 कैरेट गोल्ड में 20 रुपए की गिरावट हुई है. 22 कैरेट गोल्ड 200 रुपए सस्ता हुआ है.

आने वाले कुछ दिनों में सोना चांदी के बाजार में उछाल आने की बात कही गई है.raipur gold silver price

रायपुर: विवाह का सीजन शुरु होते ही सराफा बाजार में तेजी का अनुमान लगाया गया था. गहने की खरीदने के हिसाब से सोना और चांदी खरीदने का यह एक अच्छा अवसर हो सकता है. शनिवार को सोने के दाम में थोड़ी कमी आई हैं. 18 फरवरी को 24 कैरेट गोल्ड का भाव रायपुर में 55970 रुपए है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 50470 रुपए तोले की है. चांदी की कीमत 72700 रुपए किलो चल रही है. इस पूरे हफ्ते में सोने और चांदी के दामों में उतार चढ़ाव ही चल रहा.

छत्तीसगढ के बड़े शहरों में ये है कीमत: रायपुर में 22 कैरेट सोना के प्रति तोले की कीमत 50470 रुपए है. बिलासपुर में यहा 48390 है. भिलाई में सोने की कीमत 50470 रुपए है. कोरबा में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 49090 रुपए है, राजनांदगांव में इसकी कीमत 48080 रुपए है. जब्कि रायगढ़ में यह 48070 रुपए चल रहा है. अंबिकापुर में भी गोल्ड 48070 रुपए है, जगदलपुर में सोना 48080 रुपए है, धमतरी में सोने की कीमत 56470 रुपए है.

22 कैरेट सोने से बनते हैं ज्यादातर गहने: सोने के आभूषण ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड से बनता है. यही वजह है कि इसकी कीमत से लोगों को ज्यादा फर्क पड़ता है. ज्वेलरी का दाम तय होने के पीछे कई कारक होते हैं. जैस गोल्ड की कीमत, उसकी शुद्धता, उसकी मेकिंग का चार्ज. सोने का वजन और उसका जीएसटी दर. गोल्ड की ज्वेलरी पर और कीमत और मेकिंग चार्ज का 3 प्रतिशत जीएसटी जुड़ता है.

रोजाना गोल्ड की कीमत अपने फोन पर जानें: 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अगर जाननी है तो 8955664433 पर मिस कॉल करें. जिसके कुछ ही समय बाद गोल्ड का भाव संबंधित नंबर मैसज के जरिए आजाएगा. लगातार चलने वाले अपडेट्स की जानकारी भी इसी वेबसाइट www.ibja.co पर मिलती है.