पलारी-ध्रुव गोंड़ समाज लवन राज के तत्वाधान में गोंड़वाना सामुहिक विवाह का आयोजन 6 मार्च 2022 दिन रविवार को महानदी के तट पर बसे ग्राम अमेठी में रखा गया है,यह कि लवनराज के अंतगर्त 11 चक एवं 135 ग्राम के लगभग 15 हजार से अधिक जनसख्या वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है विदित हो की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोंड़वाना रीतिरिवाज से सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित की गई है! अतः गोंड़वाना समाज के मातृ शक्ति,पिृत शक्ति,युवा शक्ति, पालक, विवाह योग्य युवक- युवती के विवाह पंजीयन हेतु लवनराज के चक अध्यक्षों से संपर्क कर अपना विवाह पंजीयन करा सकते है!पंजीयन हेतु अमेठी चक अध्यक्ष संतलाल ध्रुव,चरौदा चक अध्यक्ष विजेंद्र मरकाम, भवानीपुर चक अध्यक्ष जयराम ध्रुव, बाँसबिनौरी चक अध्यक्ष मनोहर ध्रुव, बरबसपुर चक अध्यक्ष मनोहर सिंह ध्रुव, भड़ोरा चक अध्यक्ष रमेश कुमार ध्रुव, धारशिव चक अध्यक्ष रमऊ लाल ध्रुव, ओड़ान चक अध्यक्ष केशव ध्रुव,कोनारी चक अध्यक्ष गोपाल सिंह ध्रुव ,छांछी चक अध्यक्ष रामाधीन ध्रुव, लाहोद चक अध्यक्ष गणेश राम ध्रुव से सम्पर्क कर अपना अग्रिम पंजीयन करा सकते है! इस वर्ष 50 जोड़ा विवाह करने का लक्ष्य रखा गया है,उक्त जानकारी लवनराज के अध्यक्ष गैंद राम ध्रुव एवं महामन्त्री भगवान सिंह ध्रुव ने दी है.
- CG VIDEO: माँ बम्लेश्वरी पहाड़ी की सीढ़ियों पर आया तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद
- वायरल VIDEO: रात में लोगों के घर की घण्टी बजा रही है न्यूड महिला, सीसीटीवी में हुई कैद, वीडियो वायरल
- बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव हुए सड़क हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराई कार
- युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित भूमि दिलवाने को लेकर ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर तीन रुपये मिलेगा महंगा, नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू