35.1 C
Raipur
May 30, 2023, 11:32 pm
- Advertisement -

बाल हो गये है रूखे और बेजान?चिंता न करे, घर पर ही बनाये इन चीज़ो से कंडीशनर

केले को मैश कीजिये, उसमें शहद, दही और नींबू का रस मिलाइये और सिर पर लगा लीजिये। 30 मिनट के बाद बालों को धो लीजिये और देखिये कि बाल कैसे सिल्‍की बन जाते हैं।

पके पपीते को मैश कीजिये, उसमें दही और दो बूंद ग्‍लीसरीन की डाल कर सिर पर तीस पेंतालिस मिनट के लिये लगाइये। इस पैक से आपके बालों में चमक आएगी और देा मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा।

एवोकाडो को उबाल कर पीस लें, फिर उसमें शहद, सिरका, दही और शिया बटर मिला लें। इसे मिक्‍स कर के बालों में पचीस -तीस मिनट के लिये लगा लें और फिर ठंडे पानी से बालों को धो लें।

नाशपाती को पीस कर शिया बटर, नारियल तेल और शहद के साथ मिला कर बालों पर लगाइये। फिर बालों को हेयर कैप से तीस मिनट के लिये ढंक लीजिये। फिर तीस मिनट के बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: