धर्मेंद्र जी ,बॉलीवुड की दुनिया मे एक समय ऐसा था जब यह नाम हर किसी की जुबान पर था. इसी के चलते इनका पूरा देश फैन था. धर्मेंद्र के जी के बारे में बताए तो इन्होंने अपने पूरे फ़िल्म कैरियर में काफी सारी हिट और सुपरहिट फिल्में दी है जिसके चलते सभी इन्हें काफी ज्यादा (Still love) पसन्द करते है. धर्मेंद्र ने जितनी हिट फिल्में दी है उतनी शाहद ही बॉलीवुड के किसी अभिनेता ने दी होगी. यही कारण है कि आज के समय मे सभी लोग धर्मेंद्र इतना सम्मान देते है. धर्मेंद्र के बारे में बताए जाए तो उनके पास आज के समय मे किसी भी चीज की कमी नही है क्योंकि इन्होंने अपने बॉलीवुड के कैरियर में इज़्ज़त , नाम और पैसा सब कुछ कमाया है. आज के समय मे भी धर्मेंद्र के नाम का पूरे बॉलीवुड में सिक्का चलता है. धर्मेंद्र के निजी जीवन के बारे में बताए तो उनकी दो-दो पत्नियां है. धर्मेंद्र जी के निजी जीवन को लेकर हालही में एक सच सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र ने जब पहली शादी की थी तो उस समय हेमा मालनी मात्र 6 साल की थी और वर्तमान समय मे हेमा मालनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है. आइए आपको धर्मेंद्र के इस सच के बारे में विस्तार से बताते है.
धर्मेंद्र की शादी के समय मे थी हेमा 6 साल की आज है धर्मेंद्र की पत्नी , जाने दोनो का अनोखा रिश्ता
हेमा मालनी के बारे में बोला जाता है कि वह बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल है जिसके चलते आज के समय मे इन्हें सभी लोग काफी अच्छी तरह जानते है. हेमा मालनी जी (Still love) के लिए बोला जाता है कि यह बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल है और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हेमा जी को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से ही जाना जाता है. इन्होंने अपने जीवन मे काफी इज़्ज़त , नाम और शोहरत कमाई है जिसके चलते सभी लोग उन्हें बहुत पसंद करते है. हेमा जी की पर्सनल लाइफ के बारे में बताए तो इन्होंने बॉलीवुड के नामी अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की है. हेमा मालनी और धर्मेंद्र की शादी होने के बाद सभी लोगो ने दोनों के रिश्तों को लेकर सवाल उठाए थे क्योंकि दोनो की उम्र में अच्छा-खासा अंतर है. हेमा मालनी जी के बारे में बताए तो वह धरेंद्र की दूसरी पत्नी है और अभी कुछ समय पहले ही दोनो के रिश्ते को लेकर एक बात सामने आई है कि हेमा मालनी धर्मेंद्र की पहली शादी के समय मात्र 6 साल की थी और वर्तमान समय मे वह धर्मेंद्र की पत्नी है. आइए आपको दोनो के शादी-शुदा जीवन के बारे में विस्तार से बताते है.
हेमा मालनी और धर्मेंद्र जीते है खुशहाल जीवन , करते है आज भी एक-दूसरे से प्यार
हेमा मालनी जी बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री यह चुकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि हेमा मालनी जी ने अपने अभी तक के बॉलीवुड के कैरियर में काफी नाम कमाया है. हेमा मालनी जी जे बॉलीवुड के लेजेंडरी सुपरस्टार धर्मेंद्र से शादी की है जिसके चलते आज के समय मे इनकी फैन फॉलविंग (Still love) बहुत ज्यादा है. हेमा मालनी जी और धर्मेंद्र के बीच के रिश्ते के लिए बोला जाता है कि दोनो एक-दूसरे से आज बहुत पहले जीतना ही प्यार करते है. लोगो ने दोनो की उम्र को लेकर काफी सवाल उठाए थे लेकिन हेमा मालनी और धर्मेंद्र के बीच के प्यार ने सबकी बोलती बंद कर दी. वर्तमान समय मे दोनो अपना जीवन बहुत ही खुशहाल तरीके से जीना पसन्द करते है.
- CG VIDEO: माँ बम्लेश्वरी पहाड़ी की सीढ़ियों पर आया तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद
- वायरल VIDEO: रात में लोगों के घर की घण्टी बजा रही है न्यूड महिला, सीसीटीवी में हुई कैद, वीडियो वायरल
- बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव हुए सड़क हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराई कार
- युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित भूमि दिलवाने को लेकर ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर तीन रुपये मिलेगा महंगा, नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू