35.1 C
Raipur
May 30, 2023, 10:26 pm
- Advertisement -

HOLI TRAIN ROUTE: रेलवे इन रूट्स पर चलाएगा चार स्पेशल ट्रेनें, त्योहारों मे यात्रियों को नही होगी परेशानी

त्यौहार पर अब रेल से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे अब होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार स्पेशल ट्रेन और चलाने वाला है. रेलवे अब जबलपुर से दानापुर, रानी कमलापति से दानापुर के बीच और अहमदाबाद से पटना के बीच अलग-अलग होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

गाड़ी संख्या 02191-02192 जबलपुर दानापुर सुपरफास्ट होली स्पेशल जबलपुर से 6 मार्च को रात 8:05 पर चलेगी. रात 1:50 पर छिवकी और सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में दानापुर से 7 मार्च को दिन में 11:30 बजे चलेगी और शाम 5:40 बजे छिवकी व रात 12:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 02155 -02156 रानी कमलापति दानापुर होली स्पेशल रानी कमलापति -दानापुर से 5 व 12 मार्च को दोपहर 2:20 पर चलेगी. रात 1:50 बजे छिवकी पहुंचेगी, वापसी में दानापुर से 6 व 13 मार्च को सुबह 11:30 बजे चलेगी जो शाम 5:40 बजे छिवकी पहुंचेगी. वहीं, 5:50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

बता दें, इससे पहले रेलवे ने मुंबई रूट की दो होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी. अब 4 नई ट्रेनों के संचालन के बाद होली के सीजन में यात्रा करने वाले यात्रियों को होली के त्योहार पर अपनों के बीच पहुंचने में आसानी होगी.

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: