राजस्थान इंटेलिजेंस की राज्य विशेष शाखा ने सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है। हनी ट्रैप का शिकार जवान भारतीय सेना की खूफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को भेज रहा था।
जांच के बाद इंटेलिजेंस ने सेना के जवान प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है।
प्रदेश इंटेलिजेंस के डीजी उमेश मिश्रा ने बताया, हमें सूचना मिली कि जोधपुर रेजीमेंट में तैनात सेना का जवान प्रदीप कुमार सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क में है। सीआईडी इंटेलिजेंस ने प्रदीप पर नजर रखी। इस दौरान पता चला कि प्रदीप पाक एजेंसी की एक महिला एजेंट से व्हाट्सएप के जरिए लगातार बात कर रहा है। वह सोशल मीडिया के जरिए सेना की जानकारी महिला एजेंट को भेज रहा था। 18 मई को हिरासत में लेकर प्रदीप को जयपुर लाया गया। पूछता के बार उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राज्य विशेष शाखा की टीम की पूछताछ में सामने आया कि प्रदीप कुमार (24) तीन साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। वह अति संवेदनशील रेजीमेंट जोधपुर में तैनात था। करीब 7 महीने पहले उसके मोबाइल पर उक्त महिला का फोन आया था। उसने अपना नाम रिया और खुद को ग्वालियर मप्र की रहने वाली बताया। महिला ने यह भी बताया कि वह वर्तमान में बेंगलुरु के मिलट्री नर्सिंग सर्विसेज में तैनात है।
इसके बाद पाकिस्तानी महिला एजेंट ने प्रदीप को हनी ट्रैप में फंसाया। दोनों की व्हाट्सएप चैट, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल बात होने लगी। महिला एजेंट ने प्रदीप से दिल्ली आकर मिलने और शादी करने का झांसा देकर सेना के गोपनीय दस्तावेजों की तस्वीरें मांगना शुरू कर दीं। इसके बाद प्रदीप व्हाट्सएप के जरिए उसे गोपनीय जानकारी देने लगा।
जांच में यह भी सामने आया कि, प्रदीप ने पाकिस्तानी की महिला एजेंट को अपना नंबर भी दिया था। इसके जरिए उसने भारतीय नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और उसे ऑपरेट किया। ऐसे में राज्य विशेष शाखा के अधिकारी इस बात की जानकारी जुटा रहा हैं कि महिला एजेंट ने व्हाट्सएप के जरिए सेना के अन्य जवानों को भी तो अपने जाल में नहीं फंसाया है। अधिकारी प्रदीप से पूछताछ कर रहें हैं।
- CG JOB NEWS 2023: एजुकेशन हब मे ऑफलाइन माध्यम से भर्ती, जल्द करें आवेदन
- RAIPUR VIDEO: शराब के नशे में टीआई आदिवासी हॉस्टल में घुसा, आदिवासी युवती से की मारपीट वीडियो वायरल, मामला अब तक नही हुआ दर्ज
- Cyber Fraud: राजधानी मे पतंजलि के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना युवक करता था लाखों की ठगी, भोले-भाले लोगो को करता था टारगेट, गिरफ्तार
- CG NEWS: सुकमा मे 16 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बन्दुको के साथ किया खुद को समर्पित
- पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की सैलरी से कोई कटौती नही….